हरिद्वार- अपने दबंग अंदाज औऱ अनोखे काम करने के तरीके के लिए जाने जाने वाले हरिद्वार डीएम दीपक रावत इन दिन फिर चर्चा में है. जनता दरबार हो या किसी क्षेत्र का निरीक्षण करना वह कमी पाए जाने पर अधिकारियों को बेबाक तरीके से फटकार लगाते हैं. यहीं वो अंदाज है जो लोगों को भी खूब भाता है और लोग उनके फैन हैं.
वहीं कांवड़ सीजन को देखते हुए हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने सड़क का निरीक्षण किया औऱ पाया की सड़कों की हालत मरी हुई है या यूं कहें की सड़के दम तोड़ रही हैं. कारण चाहे बारिश हो या घटिया सामग्री प्रयोग करने का लेकिन सड़कें साफ दम तोड़ती नजर आई. जिसके बाद डीएम गुस्से से आग बबूला हो उठे औऱ उन्होंने अधिकारियों को कह डाला की ये तो मर्डर है औऱ तुरंत ही सड़क की मरम्मत के आदेश दे दिए।