Big News : Lok Sabha Elections 2024 : कब और कहां पड़ेगा आपका वोट, इस एप से चलेगा सब पता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Lok Sabha Elections 2024 : कब और कहां पड़ेगा आपका वोट, इस एप से चलेगा सब पता

Yogita Bisht
1 Min Read
loksabha chunav 2024

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए कौन-कौन से प्रत्याशी आपके लोकसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में हैं या आपका वोट कब और कहां पड़ेगा ये सारी जानकारी आपको एक ही जगह इस एप पर मिलेगी।

वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप घर बैठे ही देगा जानकारी

चुनाव आयोग वोटर हेल्पलाइन एप से अब आपको चुनाव से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे ही मिलेगी। ये एप ऐसी सुविधाएं दे रहा है कि अब से मतदाताओं को जानकारी के लिए दौड़ न लगानी पड़ेगी।

मतदाताओं का नाम निर्वाचन नामावली में है या नहीं ये जानकारी भी वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप से मिलेगी। बता दें कि इस से पहले बीएलओ या फिर पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

एप से पता चलेगा कहां है मतदान केंद्र

चुनाव आयोग वोटर हेल्पलाइन एप से ये भी पता चल जाएगा कि मतदाता का मतदान केंद्र कहां है। इसके साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि किसी सीट पर कौन-कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं। अगर आप मतदाता बनना चाहते हैं तो इसके लिए भी घर बैठे ही इस एप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।