इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीदों को याद करते हुए उनके परिवार के हौसले को बढ़ाने का काम किया. साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी और देश के प्रति शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा ऐसी घड़ी में जँहा पूरा देश आक्रोशित है, वही दुःख के क्षणों में शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की जब भी देश में इस तरह से शहीदों ने अपनी शहादत दी है तब-तब देश सदैव शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा रहा हैं. सीएम ने कहा की हमारे शास्त्रों में लिखा है जब कोई देश के लिए कुर्बान होता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. उनके परिवार के साथ समाज का जुड़ाव और उनके प्रति संवेदना का भाव बना रहना बेहद ज़रूरी है।