उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर नेशनल हाईवे पर कोहरे की वजह से मंगलवार सुबह 25 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में से तीन की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें स्थानीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।।
घटना कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मीरगंज चूरेब के पास की है जहां मंगलवार की सुबह के घने कोहरे के कारण 25 वाहन आपस में टकरा गए इसमे 9 लोग घायल हुए जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.वाहनों के टकराने से हाईवे पर एक घंटे तक जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी और क्रेन के सहयोग से वाहनों को सड़क के किनारे करवाया। जिसके बाद जाम खुला और वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।