कौन है वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश? 18 साल में रच दिया इतिहास
भारतीय चेस प्लेयर डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने इतिहास रच दिया था। गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में जीत दर्ज की।
18 साल के गुकेश ने 14 वें राउंड में जीत हासिल कर दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन(D Gukesh Youngest Chess World Champion) बन गए।
लेकिन डी गुकेश आखिर हैं कौन? इनकी पढ़ाई लिखाई क्या रही? चलिए जानते है।
डी गुकेश का पूरा नाम Gukesh Dommaraju है। इन्हें इडियन चेस ग्रेडमास्टर के नाम से भी जाना जाता है।
29 मई 2006 को गुकेश डी का जन्म चेन्नई में हुआ था। पिता डॉ रजनीकांत ENT स्पेशलिस्ट हैं। तो वहीं मां डॉ पद्मा माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं
काफी छोटी उम्र से ही गुकेश को चेस कंपटीशन्स के लिए ट्रैवल करना पड़ता था। जिसके चलते उनके पिता ने साथ जाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।
उन्होंने चेन्नइ के मेल अयनंबक्कम के वेलाम्मल विद्यालय (Velammal Vidyalaya) से पढ़ाई की है।
शतरंज के युवा चैंपियन डी.गुकेश ने केवल चौथी तक पढ़ाई की है। चौथी कक्षा के बाद उन्होंने रेगुलर स्कूल जाना बंद कर दिया था।
1)2015- अंडर-9 चेस चैंपियनशिप जीता। 2)2017- मलेशिया में हुए इंटरनेशनल चेस मास्टर जीता 3) 2018- स्पेन में वर्ल्ड अंडर-12 चैंपियन से नवाजा गया।
4) 2021- जूनियस बेयर चैलेंजर्स चेस टूर 14/19 प्वाइंट्स से जीता। 5) 2023- 2700 से ऊपर हाइएस्ट FIDE रेटिंग पाने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने।