सर्दियों में चेहरे पर रोज रात में लगाए ये तेल, 15 दिन में दूर होंगे दाग-धब्बे

Coconut Oil Benefits

सर्दियों में स्किन(Winter skin care) प्रॉब्लम्स लगभग हर किसी को होती है। इस मौसम में अलग-अलग तरह की समस्याएं देखने को मिलती है। 

Winter skin care 

जिसमें ड्राई स्किन (Dry Skin) की समस्या सबसे आम है।  ड्राईनेस के कारण त्वचा की चमक खो जाती है। जिससे स्किन डल और ड्राई दिखने लगती है।  

Dry Skin in winter

ऐसे में सर्दियों में स्कीन की देखभाल के लिए आप इस ऑयल का यूज कर सकते हैं। चलिए जानते है कि वो कौनसा तेल है। 

सर्दियों में स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल तेल(Coconut Oil) एकदम बेस्ट है। 

नारियल तेल(Coconut Oil) 

1.स्किन रहेगी मॉइस्चरज 2.नहीं दिखेंगे दाग धब्बे 3.ग्लोइंग रहेगी स्किन 4.त्वचा की झुर्रियां कम करता है  5.रज की किरणों से बचाव 

नारियल तेल लगाने के फायदे (Coconut Oil Benefits)

1. रोजाना सोने से पहले  चेहरे  पर  लगाएं। 2.  अपने हाथों और पैरों पर भी लगा सकते हैं। 3.  बालों में भी लगा सकते हैं। 

नारियल का तेल कैसे यूज करें 

शादी के लिए दुल्हन के ये लहंगे डिजाइन हैं ट्रेंड में