हिंदू या मुस्लिम? कौन सा रिलिजन फॉलो करते हैं यूट्यूबर अरमान मलिक,

Armaan Malik Religion

अरमान मलिक अपनी दो बीवियों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है।

Youtuber Armaan Malik

अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बतौर कटेंस्टेंट शामिल हुए है।

यूट्यूबर अरमान मलिक के फैंस ये जानना चाहते है कि वो  हिंदू है या मुस्लिम? अक्सर लोग उनकी वीडियो पर भी कमेंट कर ये बात पूछते है। 

दरअसल इस बात का खुलासा अरमान मलिक कई बार ब्लॉग और इंटरव्यूज में कर चुके है। बता दें कि उनका असली नाम संदीप है।

यूट्यूबर ने बताया कि दिल्ली आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर अरमान रख लिया था।  

हिंदू, मुस्लिम वाले सवाल पर अरमान ने बताया था कि  उन्होंने शादी के लिए धर्म नहीं बदला। वो हिंदू ही है। 

किस धर्म को करते हैं फॉलो?

बता दें कि अरमान मलिक के चार बच्चे हैं। जिसमें से तीन पहली पत्नी पायल से और एक कृतिका मलिक से है

सोने की मूर्तियों वाला कार्ड, जानें अंनत-राधिका की शादी के कार्ड की कीमत