आ गई मोटापा कम करने वाली गोली, डॉक्टर ने बताया कितने दिन में घटेगा वजन

Weight Loss Pill 

आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान है। ऐसे में इन  लोगों के लिए मार्केट में एक दवा आई है। 

Weight Loss 

इसका नाम ओज़ेम्पिक (Ozempic) है। दावा किया गया है कि इससे मोटापा तेजी से कम होता है। आप मोटे से एक दम दुबले-पतले हो जाओंगे। 

ओजेम्पिक दवा (Ozempic) 

इस दवा ओजेम्पिक को सेमाग्लूटाइड भी कहा जाता है अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से इसको टाइप 2 डायबिटीज पेशेट्स के लिए साल 2017 में मंजूरी मिली थी।  

डॉक्टर की सलाह के बगैर इसका इस्तेमाल ना करे। ये इंसुलिन बढ़ाने के काम आता है। ये वजन कम करने के लिए नहीं है। लेकिन डॉक्टर इसे कभी-कभी खाने की सलाह देते हैं। 

शरीर में ये दवा नेचुरल तरीके से उत्पादित हार्मोन की नकल करता है। हार्मोन का लेवल बढ़ने से मॉलीक्यूल ब्रेन में जाकर उसे आगाह करता है कि पेट भर गया है। 

कैसे काम करती है ओजेम्पिक?

रिसर्च की माने तो ओजेम्पिक में एक्टिव सेमाग्लूटाइड है जो वजन कम करने में कारगर है। हालांकि बेहतर परिणाम के लिए डॉक्टर ऐसा मानते है कि इसके साथ हेल्दी खाना और एक्सरसाइज आदि भी जरूरी है। 

क्या ओजेमिक से  वजन कम हो सकता है?

वजन घटाने के लिए आप पूरा दवा पर निर्भर नहीं रहे सकते। ऐसा करने से आपको कई सारे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है। 

Ozempic Side Effects

इस दवा का असर हर एक इंसान में अलग-अलग हो सकता है।हालांकि इस दवा का असर आपको कुछ हफ्तों में ही दिखना शुरू हो जाएगा।  

दवा से कितने समय में  वजन होगा कम?

यूट्यूब एक दिन में कितनी कमाई करता है?