वेट लॉस के लिए इन अनाजों को आज ही अपनी डाइट से करें दूर 

Weight loss Mistake

यदि आप वजन घटाना चाहते है और अभी भी दाल और रोटी पर निर्भर है तो इसे बदलने की जरुरत है। 

Weight loss 

एक्सपर्टस की माने तो वेट लॉस में सबसे पहले डाइट से अनाज हटाना जरुरी है। 

कुछ अनाज आपकी वेट लॉस की जर्नी में रुकावट बन सकते हैं।  चलिए जानते है उन अनाज के बारे में।

Weight loss Diet

गेहूं का आटा वजन बढ़ाने में योगदान देता है। गेहूं  प्रोटीन, फाइबर और विटामिन से भरपूर तो होता ही है, लेकिन इसमेंमौजूद ग्लूटेन पेट की समस्याएं पैदा करता है।

गेहूं का आटा 

एक्सपर्ट्स की माने तो वजन कम करने के लिए आपको अनाज जैसे मक्का, चावल, जौ और गेहूं को अपनी डाइट में शामिल ना करें। 

इन चीजों को डाइट से हटाए

ये चीजें अपके वजन कम करने में बाधा बन सकती हैं।  ऐसे में वजन कम करते वक्त इन चीजों को डाइट से हटाए।

पीरियड्स में 10 मिनट में मिलेगा दर्द से छुटकारा,  फायदेमंद है ये दो चीजें