वजन घटाने के लिए  सर्दियों में इन डिटॉक्स ड्रिंक्स का करें सेवन

Warm winter detox drinks to burn belly fat

सिनेमन-हनी टी (Cinnamon and Honey Tea)

इस ड्रिंक के लिए गर्म पानी में एक चम्मच दालचीनी पाउडर, एक  चम्मच शहद डालें। ये ड्रिंक वजह  घटने में कारगर साबित हो सकती है।

वार्म लेमन वाटर (Warm Lemon Water)

इस सिमपल ड्रिंक को बनाने के लिए गर्म पानी में आधा नींबू, एक चम्मच शहद और थोड़ी सी लाल मिर्च डालें। नींबू पाचन के लिए मददगार होता है।

ग्रीन टी (Green Tea)

एक कप ग्रीन टी बनाएं। थोड़ा ठंडा  होने के बाद नींबू का रस, एक चम्मच शहद डालें। एंटीऑक्सीडेंट से भपूर ग्रीन टी  मेटाबॉलिज्म  को बढ़ावा देती है।

अदरक के टुकड़ों को गर्म पानी में डुबाकर गर्म अदरक की चाय बनाएं। इसमें नींबू का रस और शहद डालें । ये  कैलोरी बर्न  करने में मददगार है।

जिंजर टी Ginger tea)

हल्दी दूध  (Turmeric Milk)

एक कप गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। अच्छे से मिक्स कर उसमें एक चुटकी काली मिर्च डालें।

इन चार राशियों के लिए साल 2024 रहेगा लकी