आसान भाषा में समझिए क्या है वक्फ बोर्ड और Waqf Board Act? जिस पर मोदी सरकार ला रही संशोधन, जानें सबकुछ

Waqf board kya hai

केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर नया कानून लाने का मन बनाया है। कैबिनेट की मीटिंग में वक्फ से जुड़ें कानून में चालीस तरह के बदलाव करने पर फैसला हुआ है।

वक्फ बोर्ड पर नया कानून 

सोमवार को मोदी सरकार संसद में संसोधन बिल ला सकती है। इस मुद्दे पर सियासत भी गर्मा गई है। कई मुस्लिम संगठन बिल के विरोध में उतर आए हैं। 

ऐसे में चलिए जानते है कि क्या होता है वक्फ बोर्ड। 

Waqf board 

वक्फ का मतलब होता है, अल्लाह के नाम यानी ऐसी जमीनें जो किसी व्यक्ति या संस्था के नाम नहीं है, लेकिन मुस्लिम समाज से संबंधित है वो वक्फ की जमीनें होती हैं।  

क्या है वक्फ का मतलब? (Waqf Meaning)

इसमें मस्जिद कब्रिस्तान, ईदगाह, मजार और नुमाइश की जगहें आदि शामिल हैं। एक वक्त के बाद ऐसा देखा गया है कि ऐसी जमीनों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है और यहां तक की बेचा भी जा रहा है। 

क्या है वक्फ का मतलब? (Waqf Meaning)

ऐसे में वक्फ बोर्ड मुस्लिम समाज की जमीनों पर नियंत्रण रखने के लिए बनाया गया था। वक्फ की जमीनों के बेजा इस्तेमाल को रोकने और जमीनों को गैर कानूनी तरीकों से बेचने के लिए वक्फ बोर्ड बनाया गया था। 

क्या है वक्फ बोर्ड (Waqf Board Meaning)

मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों के प्रबंधन और नियमन के लिए वक्फ एक्ट कानून बनाया गया है.। इसके तहत वक्फ संपत्तियों का उचित संरक्षण और प्रबंधन सुनिश्चित किया जाता है। 

क्या है वक्फ एक्ट (waqf board Act kya hai)

देश में टोटल 30 वक्फ बोर्ड हैं। हर साल सभी वक्फ संपत्तियों से करीब 200 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है।

देश में कितने वक्फ बोर्ड