पहाड़ियत से सराबोर हैं उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव

First Woman Chief  Secretary Radha Raturi

IAS अधिकारी राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई मुख्य  सचिव बन गई है।

डॉ एसएस संधु का कार्यकाल खत्म होने के बाद वो उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बन गई है ।

1988 बैच की IAS अधिकारी राधा रतूड़ी ने पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी से शादी की है।

सोशल मीडिया साइट पर उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को लेकर वो अक्सर दिखाई देती रही हैं।

बता दें कि राधा रतूड़ी देहरादून, टिहरी जैसे ज़िलों के ज़िलाधिकारी का पद भी सँभाल चुकी हैं ।

राधा रतूड़ी उत्तराखंड की एक ईमानदार और सख्त अफसर मानी जाती हैं।

जो जमीन से उठकर इतने बड़े पद पर पहुंची लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं भूली