क्राउडेड हिल स्टेशन पर जा कर गए हैं थक? तो उत्तराखंड के इन अनएक्सप्लोर्ड प्लेसेज का लिजिए मजा

Uttarakhand's Unexplored Places

चौकोड़ी

पिथौरागढ़ जिले में बसा छोटा सा गांव चौकोड़ी घने जंगलों से घिरा हुआ है यहां से आप हिमालय को सफेद चादर ओढ़े साफ-साफ देख सकते हैं।

देवर गांव

गुप्तकाशी के थोड़ा ही दूर बसा एक सरल सा सुंदर गांव देवर काफी प्यारा  है। देवर गांव से चौखंभा  और केदारनाथ की चोटियों के  साफ साफ दर्शन किए जा सकते हैं।

देवरियाताल

रूद्रप्रयाग जिले में बसा देवरिया ताल  के आईने में गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और नीलकंठ की चोटियों के साथ साथ चौखम्बा पर्वत श्रृंखला के शानदार दर्शन होते हैं। 

शीतलाखेत

अल्मोड़ा में स्थित शीतलाखेत  से हिमालय की चोटियों का इतना खूबसूरत दृश्य दिखाई पड़ता है की किसी का भी मन मोह ले। ये जगह प्रसिद्ध संत हैड़ाखान बाबा और सोमवारी महाराज की तपस्थली भी रही है। 

खिर्सू

पौड़ी गढ़वाल में बसा खिर्सू  बेहद खूबसूरत है, यहां से नंदा देवी, त्रिशूल, नंदकोट, पंचाचूली के भी  साफ साफ दर्शन होते हैं प्रकृति की खूबसूरती से लबालब ये गांव  किसी को भी अपनी ओर  आकर्षित कर सकता है

दान करने के बाद भी अरबों  के मालिक है रतन टाटा