उम्र से 10 साल दिखना है छोटा? तो अपनाएं  ये आदतें

Tips to look younger

बढ़ती उम्र को रोकने के लिए कोई मेडिसिन नहीं हैं। लेकिन कई ऐसे तरीके हैं जिनसे व्‍यक्ति अपनी उम्र से कई साल छोटा दिख सकता है।

सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल

सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट किरणें फेयरनेस-ग्‍लो कम कर देती हैं। ऐसे में सनस्‍क्रीन का रोजाना इस्‍तेमाल काफी जरुरी है।

एंटी एजिंग फूड

बेस्‍ट एंटी-एजिंग फूड अनार, ब्लूबैरी, गोजी बैरी, ब्लैक बैरी  और क्रैनबैरी जैसे फलों को  अपनी डाइट में शामिल करें।

पर्याप्‍त नींद

डार्क सर्कल, बिना ग्‍लो की थकी  हुई स्किन पर्याप्त नींद न लेने के कारण से होती है। इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लें

एंटीऑक्‍सीडेंट्स और विटामिन सी

एंटीऑक्‍सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर फलों और हरी सब्जियों का सेवन करें। इसके साथ ही बॉडी को हाहड्रेट रखना ना भूलें।

 पोश्‍चर और एक्‍सरसाइज

पोश्‍चर सही करने के लिए रोजाना एक्‍सरसाइज करें। वर्कआउट करने से असल उम्र का पता नहीं चलता।

इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी एक्शन- थ्रिलर की ये फिल्में-वेब सीरीज