इन रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स से मिनटों में छूटेगी गर्मियों में चाय की आदत

Tea Alternatives

गर्मियों में दूध की चाय को अलविदा कहने के लिए ये विकल्प आप अपना सकते है। आइए जानते हैं कुछ रिफ्रेशिंग चाय के बारे में-

हिबिस्कस टी

 एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये हिबिस्कस टी प्राकृतिक रूप ये ठंडी होती है। जो की गर्मियों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। 

लेमनग्रास टी

लेमनग्रास टी का नेचुरल कूलिंग इफेक्ट इसको गर्मियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बनाता है। इसे आइस्ड टी के रूप में भी पीते है।

अपने कूलिंग इफेक्ट्स के लिए फेमस कैमोमाइल चाय गर्मियों के लिए काफी अच्छी है। ये चाय गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाता है।

कैमोमाइल टी

पेपरमिंट टी

पेपरमिंट टी का ताज़गी भरा स्वाद आपको गर्मी से राहत देगा। इस चाय को पीने से पाचन भी अच्छा रहता है।

कुकुंबर मिंट टी

गर्मियों में कुकुंबर यानी खीरा काफी फायदेमंद साबित होता है। खीरे और पुदीने की चाय गर्मियों में आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखेगी

ये देसी ड्रिंक्स आपको गर्मी से देंगी राहत, जरुर करें ट्राई