जब सलमान खान को इस एक्ट्रेस ने जड़ा था जोर दार थप्पड़

Salman Khan

हम आपके हैं कौन सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 

Hum Aapke Hain Koun

फिल्म के सेट पर वो काफी शरारते करते थे। जिसके चलते उन्हें एक एक्ट्रेस ने थप्पड़ जड़ दिया था।  

 फिल्म में रजिया उर्फ चाची जान बनीं हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri) ने सलमान को थप्पड़ जड़ा था। 

सलमान को इस  एक्ट्रेस ने जड़ा था थप्पड़

एक इंटरव्यू में हिमानी शिवपुरी ने बताया था कि 'हम आपके हैं कौन' के सेट पर उन्होंने सलमान को थप्पड़ जड़ दिया था।  

इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, "पहली बार जब मैं सलमान से मिली, मुझे याद है कि सूरज बड़जात्या हमें सीन समझा रहे थे और उन्होंने कहा ठीक है।" 

उम्होंने  आगे कहा, "अचानक सीन की शूटिंग करते समय सलमान कहते हैं 'चाची जान' और उन्होंने मुझे उठा लिया। "

"चूंकि मैं एक थिएटर बैकग्राउंड से आई थी, इसलिए मैंने रिएक्ट किया और उन्हें एक थप्पड़ मार दिया। सेट पर सभी के साथ-साथ सूरज भी हैरान रह गये थे।"  

हिमानी ने बताया कि डायरेक्टर को ये सीन इतना पसंद आया की और उन्होंने ये थप्पड़ वाला सीन फिल्म में रखा। 

उत्तराखंड की इस लड़की ने की श्री कृष्ण से शादी, बारात लेकर आए कान्हा