नरेंद्र मोदी vs राहुल गांधी, किसके पास कितनी संपत्ति कितना देते हैं टैक्स? जानिए
पीएम मोदी की 3.02 करोड़ तो वहीं राहुल गांधी की कुल संपत्ति 20 करोड़ हैं।
PM Modi के पास ना घर है और ना ही जमीन । तो वहीं राहुल की दिल्ली में जमीन और गुरुग्राम में ऑफिस स्पेस हैं।
मोदी के पास नकद कैस 52,920 रुपये हैं। तो वहीं राहुल के पास 55,000 रुपये (3-4 अप्रैल 2024) हैं।
मोदी के पास 4 अंगूठी (45 ग्राम) है। तो वहीं राहुल के पास 333.3 ग्राम सोना हैं।
राहुल गांधी पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है। तो वहीं मोदी पर शून्य देनदारी है।
पीएम मोदी का पिछला आयकर 3.33 लाख रुपये था। तो वहीं राहुल एक करोड़+ की कमाई पर टैक्स देते हैं।
दोनों मोदी और राहुल के पास खुद की कोई कार नहीं हैं।