खत्म हुआ इतंजार, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी इस महीने करेंगे उद्घाटन
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस हाईवे के बाद दून से दिल्ली की दूरी केवल छाई घंटे रह जाएगी।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। उत्तराखड की सीमा पर अभी एक टनल बनाई जा रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का शुभारंभ नवंबर में पीएम मोदी करेंगे।
नवंबर में इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद यहां एक सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।जिसके बाद इस पर लोग सफर कर सकते हैं
बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे देश की तीसरी एलिवेटेड रोड है। जो कि पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से देहरादून की यात्रा के समय को 5 घंटे से घटाकर केवल 2.5 घंटे कर देगा और दूरी 235 किमी से घटकर 213 किमी रह जाएगी।