इस बार 9 की जगह 10 दिनों तक मनाई जाएगी नवरात्रि, जानें कारण 

Navaratri 2024

शारदीय नवरात्रि इस बार नौ की बजाय दस दिनों तक मनाई जाएगी। इस बार नवरात्रि बढकर आ रही है। 

Shardiya Navaratri 2024

इस बार दस दिनों तक नवरात्रि की धूम देखने को मिलेगी।  पंडितों की माने नवरात्रों की तिथि घटने की बजाय बढ़ना फलदायी होता है।

इस साल तृतीया तिथि  दो दिन पड़ रही है। हर बार नवरात्रि घटते या बढ़ते है। इस बार तीसरा नवरात्रा बढ़कर आ रहा है।

तीसरा नवरात्रा

 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि 12 अक्टूबर तक चलेंगे। नवरात्रि में तिथियों का बढ़ना शुभ संकेत होता है।

navratri kab se hai

इस बार शारदीय नवरात्र में 5 एवं 6 अक्टूबर दो दिन तृतीया तिथि रहेगी। 

छह अक्टूबर को बढ़ी हुई तृतीया तिथि 6 अक्टूबर को रात में भ्रदा भी रहेगी। 7 अक्टूबर को चौथा नवरात्र होगा।'  

सोने के दाम में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, चांदी भी हुई महंगी