इस बार 9 की जगह 10 दिनों तक मनाई जाएगी नवरात्रि, जानें कारण
शारदीय नवरात्रि इस बार नौ की बजाय दस दिनों तक मनाई जाएगी। इस बार नवरात्रि बढकर आ रही है।
इस बार दस दिनों तक नवरात्रि की धूम देखने को मिलेगी। पंडितों की माने नवरात्रों की तिथि घटने की बजाय बढ़ना फलदायी होता है।
इस साल तृतीया तिथि दो दिन पड़ रही है। हर बार नवरात्रि घटते या बढ़ते है। इस बार तीसरा नवरात्रा बढ़कर आ रहा है।
3 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि 12 अक्टूबर तक चलेंगे। नवरात्रि में तिथियों का बढ़ना शुभ संकेत होता है।
इस बार शारदीय नवरात्र में 5 एवं 6 अक्टूबर दो दिन तृतीया तिथि रहेगी।
छह अक्टूबर को बढ़ी हुई तृतीया तिथि 6 अक्टूबर को रात में भ्रदा भी रहेगी। 7 अक्टूबर को चौथा नवरात्र होगा।'