धार्मिक पोस्टर में देवी संग लगाई पॉर्न स्टार मिया खलीफा की फोटो फिर..

Mia Khalifa Poster  In Temple

तमिलनाडु के एक मंदिर में धार्मिक आयोजन के लिए जो पोस्टर लगाए गए थे वो किसी धार्मिक इंसान के नहीं बल्कि एडल्ड स्टार मिया खलीफा के थे। 

Mia Khalifa Poster

मंदिर के बाहर मिया खलीफा के पोस्टर(Mia Khalifa Poster In Temple) देख सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गई। 

जैसा की सब जानते ही है कि मिया खलीफा पोर्न स्टार है। वो एटल्ट कन्टेट बनाती है।

Who is Mia Khalifa 

ये पूरा मामला तमिलनाडू केकांचीपुरम एरिया का है। जहां माता पार्वती की पूजा आदी उत्सव के दौरान की जाती है। इसी आयोजन के लिए मंदिर परिसर के बाहर पोस्टर लगाए गए थे। 

तमिलनाडू का है मामला

पोस्टर में माता पार्वती के साथ कुछ लोगों की तस्वीरें भी लगी हुई थी। उधर मिया खलीफा की भी फोटो लगी हुई थी। 

पोस्टर में क्या था? 

पोस्टर में मिया ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए है। साथ ही सिर पर एक बर्तन भी रखा है। पुलिस को सुचना मिलते ही तुरंत ही मंदिर के बाहर से ये पोस्टर हटवाए गए। 

एक्शन में आई पुलिस

इस खिलाड़ी का हुस्न बना मुसीबत, ओलंपिक से वापस घर भेजना पड़ा