धार्मिक पोस्टर में देवी संग लगाई पॉर्न स्टार मिया खलीफा की फोटो फिर..
तमिलनाडु के एक मंदिर में धार्मिक आयोजन के लिए जो पोस्टर लगाए गए थे वो किसी धार्मिक इंसान के नहीं बल्कि एडल्ड स्टार मिया खलीफा के थे।
मंदिर के बाहर मिया खलीफा के पोस्टर(Mia Khalifa Poster In Temple) देख सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गई।
जैसा की सब जानते ही है कि मिया खलीफा पोर्न स्टार है। वो एटल्ट कन्टेट बनाती है।
ये पूरा मामला तमिलनाडू केकांचीपुरम एरिया का है। जहां माता पार्वती की पूजा आदी उत्सव के दौरान की जाती है। इसी आयोजन के लिए मंदिर परिसर के बाहर पोस्टर लगाए गए थे।
पोस्टर में माता पार्वती के साथ कुछ लोगों की तस्वीरें भी लगी हुई थी। उधर मिया खलीफा की भी फोटो लगी हुई थी।
पोस्टर में मिया ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए है। साथ ही सिर पर एक बर्तन भी रखा है। पुलिस को सुचना मिलते ही तुरंत ही मंदिर के बाहर से ये पोस्टर हटवाए गए।