इस जादुई पर्वत पर परिक्रमा करने से चार धाम के बराबर मिलता है पुण्य
जो लोग चार धाम की यात्रा किसी कारणवश नहीं कर पाते है उन्हें इस पर्वत की परिक्रमा कर सकते है।
कहा जाता है कि इस जादुई पर्वत की परिक्रमा करने से चार धाम की यात्रा के जीतना ही पुण्य प्राप्त होता है।
इस पर्वत का नाम है गोवर्धन पर्वत। इसकी परिक्रमा हर एक इंसान को करनी चाहिए।
21 किलोमीटर की इस परिक्रमा को पूरा करने में करीब 7-8 घंटे लगते हैं। दो हिस्सों में भी इस परिक्रमा को बांटा जा सकता है।
जहां छोटी परिक्रमा 3 कोस यानी 6 किलोमीटर की होती है। तो वहीं बड़ी परिक्रमा 4 कोस यानी 12 किलोमीटर की होती है।
परिक्रमा के दौरान भगवान के नाम का स्मरण जरूर करें।
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति 21 किलोमीटर की दण्डवती परिक्रमा करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।