महाकुंभ में पीएम मोदी ने क्यों नहीं लगाई डूबकी?
महाकुंभ 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। इस भव्य मेले में देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं।
ऐसे में सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक गंगा में डुबकी क्यों नहीं लगाई है। चलिए हम आपको बता देते है।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक संगम में डुबकी इसलिए नहीं लगाई है क्योंकि वो पहले ही स्नान का दिन तय कर चुके है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को कुंभ में स्नान करने वाले हैं। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
पीएम मोदी ने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे प्रमुख अमृत स्नान के दिनों की बजाय 5 फरवरी का दिन चुना। इसके पीछे भी वजह है।
इस दिन का महत्व जानकर आप प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और उनके विज़न की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे
हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 फरवरी को पड़ती है, जो धार्मिक दृष्टि से बहुत शुभ मानी जाती है।
इस दिन को भीष्माष्टमी भी कहा जाता है। महाभारत के दौरान भीष्म पितामह ने माघ मास की अष्टमी तिथि पर, सूर्य के उत्तरायण होने पर श्रीकृष्ण की उपस्थिति में प्राण त्यागे और मोक्ष प्राप्त किया।