आइए जानते हैं 2024-25 बजट की कुछ खास बातें

Budget 2024

लखपति दीदी योजना  में 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर ने का फैसला किया गया है।

पीएम आवास योजना(ग्रामीण) के तहत अगले 5 साल में और   2 करोड़ घर बनाए जाएंगे।

9 से 14 साल की लड़कियों  के लिए सर्वाइकल कैंसर  वैक्सीन लगाई जाएगी।

रुफ टॉप सोलर योजना के तहत 300 यूनिट्स की  बिजली लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

40 हजार सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत रेल बोगियों में बदला जाएगा ।

पूरे टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे 

पहाड़ियत से सराबोर हैं उत्तराखंड की नई  मुख्य सचिव