आज ही करवा लें अपने आधार कार्ड को अपडेट, 4 दिन बाद हो जाएगा इनवेलिड 

how to Update  Aadhaar Card

अगर आपका आधार कार्ड भी 10 साल पुराना है तो उसे अपडेट करवाना जरुरी है।  

 Aadhaar Card Update

आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 है। ऐसे में आपके पास केवल चार दिन का समय बचा है।

Last Date to update  aadhaar Card

इसलिए मुफ्त में अपना आधार  अपडेट करवाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

आधार अपडेट करने के लिए इस वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाए। 2) 'अपडेट आधार' के ऑप्शन पर क्लिक करें। 3) 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

इस तरह से करें आधार अपडेट 

4) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आने पर इसे यहां डाले और लॉगिन करें। 5)  दस्तावेज अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 6) ड्रॉप लिस्ट में जाकर पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी  अपडेट करें।

7) फिर सबमिट पर क्लिक करे।  8)फॉर्म सबमिट होते ही  एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा 9) इस नंबर को संभालकर रखे और अपने आधार अपडेट के   स्टेटस को चेक करे। 

शरीर का ये अंग होता है सबसे गंदा, पनपते हैं हजारों बैक्टीरिया