महिलाएं घर पर घरेलू उपाय से हटाएं अपर लिप्स के बाल

Upper lips Hair Removal With home remedies

महिलाएं अपर लिप्स के बालों को हटाने के लिए बार-बार पार्लर के चक्कर काटती हैं।

ऐसे में कुछ घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आसानी से अपर लिप्स के बालों को  हटाया जा सकता है।

अपर लिप्स पर एक चम्मच बेसन और दूध का पेस्ट बनाकर लगाए। सूखन पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

बेसन और दूध

नींबू चीनी

अपर लिप्स पर नींबू और चीनी  का घोल बनाकर लगाएं। सूख जाने पर स्क्रब  करते हुए निकालें।

शहद हल्दी

एक चम्मच दही में एक चम्मच शहद और चुटकीभर हल्दी मिला कर अपर लिप्स पर लगाए। कुछ देर बाद अंगुलियों को गीला कर रगड़-रगड़ कर छुड़ा।

एक चम्मच शहद में आधे नींबू  का रस मिलाकर अपर लिप्स पर लगाए। सूखने के बाद अंगुलियों  को गीला कर रगड़ कर छुड़ाएं।

नींबू शहद

क्या है Virat Kohli और Anushka Sharma के बेटे अकाय के नाम का मतलब?