PayTm फास्टैग कैसे करें डीएक्टिवेट, जानें 

How to Deactivate Paytm Fastag

पेटीएम को RBI ने किसी भी  यूजर से जमा राशि और टॉप- अप ना लेने के निर्देश दिया हैं। 

इसकी समय सीमा 15 मार्च  कर दी है। इसके बाद PAYTM फास्टैग काम नहीं करेंगे।

 PayTm फास्टैग डीएक्टिवेट करने का पहला तरीका 

1)1800-120-4210 पर कॉल करें 2)अपना मोबाइल नंबर जिसके     लिए फास्टैग पंजीकृत है बताएं।

3)वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) या टैग आईडी भी शामिल करें। 4)इसके बाद पेटीएम के ग्राहक सहायता एजेंट आपसे संपर्क करेंगे।

 पेटीएम फास्टैग को बंद  करने का दूसरा तरीका 

1)पेटीएम ऐप में  प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। 2)उसमें हेल्प एंड सपोर्ट पर  टैप करें।

3)बैंकिंग सेवाएं-भुगतान सेक्शन  में "फास्टैग" पर क्लिक करें। 4) चैट करें"पर क्लिक करें। 5)कार्यकारी से खाता  डिएक्टिवेट करने के लिए कहें।

कौन है हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक