अब ट्रेन लेट होने पर IRCTC की तरफ से आपको मिलेगी ये सुविधा, जानें प्रोसेस
रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है और जब आपकी ट्रेन लेट हो तो इंतजार करना और भी मुश्किल हो जाता है।
लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब आप रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। जिसकी कीमत काफी कम है।
यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की तरफ से एक विशेष सुविधा दी जा रही है। जिसमें वो सिर्फ 20 से 40 रुपये में AC -Non-AC रूम बुक कर सकते हैं।
IRCTC के अनुसार, रूम बुकिंग 24 से 48 घंटे तक की जा सकती है।
1)छात्रावास के बिस्तर: 10 रुपये 24 घंटे के लिए और 24 से 48 घंटे के लिए 20 रुपये। 2)रिटायरिंग रूम: 24-48 घंटे तक के लिए 40 रुपये।
1. IRCTC की वेबसाइट/ ऐप पर जाकर लॉगिन करें। 2. Menu Icon पर क्लिक कर "Retiring Rooms को चुनें। 3. PNR Number डालें और सर्च करें।
4. अपने स्टेशन को चुनें जहां आप आराम करना चाहते हैं। 5. चेक इन, चेक आउट टाइम, AC या Non-AC रूम आदि भरें। 6. Availability पर क्लिक कर उपलब्धता चेक करें।
7. कमरा नंबर, टाइम स्लॉट आदि जानकारी भरें। 8. Payment कर रिटायरिंग रूम बुक करें।