Holi 2024 Recipe: होली पर घर में बनाएं स्वादिष्ट ठंडाई

Thandai recipe for Holi 2024

– दूध- 1 लीटर – बादाम- आधा कप – खसखस- 5-6 चम्मच – सौंफ- आधा कप – काली मिर्च- 2 चम्मच – हरी इलाएची- 5-6 – तरबूज के बीज -4 चम्मच – खरबूजे के बीज- 4 चम्मच – ककड़ी के बीज- 4 चम्मच –  चीनी स्वादानुसार 

ठंडाई बनाने की सामग्री

1-ठंडाई  के लिए बादाम, खरबूजे, तरबूज और ककड़ी के बीज, काली मिर्च, सौंफ,  इलाएची  आदि को  रातभर भिगोए। 

ठंडाई बनाने की रेसिपी

2- सभी सामान को भिगोने के  बाद सुबह बादाम छीलकर सभी  को  एक साथ पीस लें।

3-इसके बाद दूध में चीनी डालकर  तबतक उबालें जबतक वो गाढ़ा न हो जाए।   4- दूध को ठंडा होने के लिए रख दें और इसमें थोड़ा केसर डाल दें।

5-धीरे-धीर ड्राइफूट्स के पेस्ट ठंडाई वाले दूध में मिला दें। 6-तैयार दूध वाली ठंडाई को थोड़ी देर फ्रिज में रख दें।

कांच के गिलास में ठंडाई को डालें,  ऊपर से गुलाबजल और बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडी-ठंडी सर्व करें ।

होली पर बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान, उंगलियां चाटते रह जाएंगे मेहमान