अमेरिका के पेंटागन को पीछे छोड़ भारत में बनी
दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत
भारत की एक बिल्डिंग को
दुनिया की सबसे ज्यादा
दफ्तर वाली इमारत का
दर्जा मिल चुका है।
ये बिल्डिंग Gujarat के सूरत शहर मे है। दुनिया की सबसे
बड़ी इमारत वाली बिल्डिंग का नाम डायमंड बोर्स(Diamond Bourse) रखा गया है।
इस इमारत में हीरे के व्यवसाय से जुड़े कटर्स, पॉलिशर्स, और व्यापारी वर्ग सभी लोगों के लिए बेहतरीन सुविधा उपलबध हैं।
भारत के Surat में Diamond Bourse सबसे बड़ी इमारत को 2600 कर्मचारियों के लिए
बनाया गया है।
इस इमारत का क्षेत्रफल 67
लाख स्क्वेयर फुट है।
इस इमारत में 15 मंजिल बनी है और नौ आयताककर संरचनाएं है जो एक दूसरे से जुड़ी हुई है।
इस तरह इस इमारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर लिया है।
Read More