Uttarakhand के कई जिलों में सीजन की पहली बर्फबारी, तस्वीरें देख नहीं हटेंगी निगाहें 

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार सुबह से पहाड़ी चोटियों में बर्फबारी हो रही है।

नैनीताल जिले में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं।

केदारनाथ में बुधवार से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फ की चादर में केदारनाथ धाम ढक गया है।

मौसम विभाग के अनुसार चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं  बर्फबारी का अलर्ट है।

गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में कोहरे से राहत मिलेगी।

गुरुवार सुबह से ही मसूरी को सीजन की पहली बर्फबारी का तोहफा मिल गया है।

300 यूनिट फ्री बिजली, जानें BUDGET2024 की कुछ खास बातें