यहां जानिए गजल गायक पंकज उधास की  फेमस गजलें

Famous ghazals of pankaj udhas

म्यूजिक जगत में पंकज उधास का अहम योगदान है। उन्होनें जिस भी गीत-गजल को अपनी आवाज दी वो गीत-गजल लोगों के दिलों को छू गया।

‘चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, एक तू ही धनवान है गोरी, बाकी सब कंगाल’। ये गजल Pankaj Udhas  की सबसे लोकप्रिय गजल है 

चांदी जैसा रंग

गजल ‘और आहिस्ता कीजिए बातें, धड़कनें कोई सुन रहा होगा’ पंकज उधास की ये गजल आज भी कई  लोगों की पहली पसंद है।

और आहिस्ता जरूरी बातें

‘मोहे आई न जग से लाज, मैं इतना  जोर से नाची आज, कि घुंघरु टूट गये’।  गीत पंकज का काफी लोकप्रिय है।

घुंघुरु टूट गए

चिट्ठी आई है आई है, चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है वतन से चिठ्ठी आई है बड़े दिनों  के बात’ सबसे ज्यादा पंसद किया  जाना वाला गीत है। 

चिट्ठी आई है

‘जिये तो जिये कैसे बिन आप के, लगता नहीं दिल कहीं, बिन आपके’, ये गीत  आज भी प्रेमियों की धड़कन बढ़ा देता है।

जियें तो जियें कैसे

नहीं रहे गजल गायक पंकज उधास चारण, 72 साल की उम्र में निधन