Maldives को पीएम मोदी की बेइज्जती करना पड़ा भारी, मिला करारा जवाब

 Maldives comments on PM Modi are costing heavily

मालदीव के मंत्रीयों ने पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणिया की थी। जिसके बाद से ही माहोल गर्म है ।

इसपर नाराज़गी जाहिर करते हुए भारत में सेलिब्रिटी और आम लोग सोशल मीडिया  पर #BycottMaldives  ट्रेंड कर रहा है।

सोशल मीडिया पर #BycottMaldives हुआ ट्रेंड

बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों से इंडिया के आईलैंड को एक्सप्लोर करने और देश के टूरिज्म को सपोर्ट करने की अपील कर रहे है।

नुक़सान की भरपाई करते हुए मालदीव सरकार ने टिप्पणी करने वाले मिनिस्टर्स को ससपेंड  कर दिया ।

मालदीव सरकार ने तीन मिनिस्टर्स को किया ससपेंड

लोगो के साथ अब ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए  सभी मालदीव फ्लाइट बुकिंग  ससपेंड कर दी गई है। 

ट्रैवल कंपनी ने मालदीव  फ्लाइट बुकिंग की ससपेंड

बता दें कि पीएम मोदी के बारे में मालदीव के नेताओं ने   अपमानजनक टिप्पणी की।साथ ही लक्षद्वीप की उनकी यात्रा का मजाक भी उड़ाया।

ऐसा है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र, इन सितारों को मिला इनविटेशन