नहीं जा पा रहे हैं कश्मीर? तो इस विंटर उत्तराखंड  के मिनी कश्मीर का लें मजा

Best place to visit in munsiyari

पहाड़ों की असली खूबसूरती का अहसास करना है तो मुनस्यारी आपके लिए बेस्ट है और आप अगर यहां बर्फ का आनंद लेना चाहते हैं तो दिसंबर - जनवरी से अच्छा समय कोई नहीं हो सकता।

अगर आप मुनस्यारी आने का  प्लान बना रहे हैं तो चलिए आपको  बताते हैं मुनस्यारी की कुछ खूबसूरत ट्रैवलिंग स्पॉट्स के बारे में।

थामरी कुण्ड पहुंचने के लिए आपको तीन से साढ़े तीन किलोमीटर का ट्रेक करना पड़ेगा। स्थानीय मान्यता है कि बरसात न होने पर इस कुण्ड में पूजा अर्चना करने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं।

थामरी कुण्ड

बिर्थी वाटरफॉल

बिर्थी वॉटरफॉल पिथौरागढ़ से 90  किलोमीटर की दूरी पर है। पहाड़ों को  बीच 140 मीटर की ऊंचाई से पानी को  गिरते देखना एक सुखद एहसास  कराता है।

नंदा देवी मंदिर 

मुनस्यारी से तकरीबन तीन किलोमीटर की दूरी पर नंदा देवी का सबसे पुराना मंदिर है। ये जगह धार्मिक महत्व तो रखती ही है इसी के साथ प्राकृतिक सुंदरता के मामले में भी ये काफी धनी है।

कालामुनी टॉप

मुनस्यारी में बर्फ का आनंद लेने के लिए कालामुनी टॉप एक अच्छा स्पॉट है। कालामुनी टॉप  से आपको बर्फ की चादर ओढ़े पंचाचूली पर्वत माला अपने एकदम सामने दिखाई देगी।