प्रदेश में धूप और बादलों की आंख-मिचौली आज जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कुछ जनपदों में बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जनपदों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताते हुए न जाने की हिदायत दी है।
ओपन टनल के नीचे हुआ भूस्खलन
बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर ओपन टनल के नीचे भूस्खलन फिर सक्रिय हो गया है। रविवार को भूस्खलन के चलते यहां फिर चट्टान का 10 से 15 मीटर हिस्सा नदी में गिर गया है। जिससे गैलरी को खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक ले. कर्नल दीपक पाटिल का कहना है कि भूस्खलन से गैलरी को कोई खतरा नहीं है।
केंद्र को भेजा सुरक्षा कार्य के लिए प्रस्ताव
बारिश के चलते गीला होने के कारण चट्टान का कुछ हिस्सा गिरा है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए भूस्खलन क्षेत्र में सुरक्षा कार्य के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद काम किया जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक इंतजाम के लिए क्लैडिंग वॉल का निर्माण सीटी बोल्ट के साथ किया जाएगा।