तीन दिन से चल रही भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 12 जुलाई को भी बारिश का बारिश का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। खासकर कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है।
भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चम्पावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। वहीं गढ़वाल मंडल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी जनपद में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गर्जना के साथ ही बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने के आसार हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर स्कूलों को किया बंद
भारी बारिश के रेड अलर्ट के मद्देनजर कुमाऊं मंडल में चार जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जबकि गढ़वाल मंडल के तीन जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। कुमाऊं में नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जबकि गढ़वाल मंडल में देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा
गंगोत्री हाईवे में मलबा और भारी बोल्डर गिरने से तीन वाहन चपेट में आ गए। दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गए। जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।