देहरादून : एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. दो दिन के भीतर मौसम फिर अपना मिजाज़ बदलेगा। कहीं हल्की बारिश तो कहीं बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही मौसम विभाग ने 25 जून को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
अगले 24 घंटे में देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। रविवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 व 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं शनिवार की बात करें तो शहर में दोपहर तक चटक धूप खिली रही। दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्के बादल छाये रहे, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई।
मौसम के इस मिजाज से लोग दिनभर उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। बताया कि 25 जून को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों में झक्कड़ के साथ बारिश हो सकती है।