Big NewsUttarkashi

उत्तराखंड में मौसम फिर बदलेगा करवट, इन जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून में जहां धूप खिलने से लोगों को थोड़ी बहुत ठंड से राहत मिली तो वहीं अभी पर्वतीय इलाके उत्तरकाशी, टिहरी, मसूरी, धनौल्टी में हाल बेहाल है। बर्फबारी के बाद बर्फ पिघलने के समय भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन रपट रहे हैं. वहीं पुलिस वाहनों को मशक्कत के बाद निकाल रही है. इससे लंबा जाम लग रहा है। लेकिन अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

जी हां मौसम विभाग ने 4 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी की आशंका है

Back to top button