Dehradunhighlight

मौसम अपडेट: मौसम ने बदली करवट, तापमान में भारी गिरावट, इन दिनों के लिए अलर्ट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रदेशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। ज्यादातर इलाकों में राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ के हर जिले में दिनभर बादल छाए रहे। जिसके चलते ठंड बढ़ गई है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। सुबह से बाद छाए रहने से तापमान काफी गिर गया है। अगले दो-तीन दिनों तक कोल्ड-डे कंडीशन रहने के आसार हैं। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमार के अनुसार कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। 28 और 29 जनवरी को नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है, जिसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।

29 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना है। इस दिन भी पहाड़ी इलाकों कोल्ड डे कंडीशन रहने की संभावना है।

https://youtu.be/DKuWNNtTimo

Back to top button