राजधानी देहरादून में गुरुवार की शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला आज यानी शुक्रवार को भी जारी है। मूसलाधार बारिश हुई के कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। धनोल्टी में फिर से बर्फबारी हुई है। रुक-रुक कर हो रही इस बारिश से लोग परेशान हो गए हैं। उत्तरकाशी के लगभग सभी इलाकों में बारिश है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास मलबा आने से बंद हो गया था। डामटा के पास पहाड़ी टूटने से यमुनोत्री राजमार्ग भी बंद हो गया है।