देहरादून: प्रदेशभर में आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। देहरादून में घने बादल सुबह से ही छाये हुए हैं। हरिद्वार में सुबह तड़के से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। वहीं, बदरीनाथ हाई भी लामबगड़ के पास मलबा आने से बंद हो गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में चार सितंबर तक बारिश के हालात बने रहेंगे। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में एक से दो दौर की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार भी हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का मौसम बना हुआ है। राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई है। मसूरी और आसपास के इलकों में कोहरा भी छाया हुआ है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।