देहरादून : मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक दम सटीक बैठी. जी हां देहरादून समेत कई जिलों में मगंलवार को मौसम का मिजाज बदला रहा. वहीं देर रात कई जगहों पर बारिश हुई साथ ही कई पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई और इसका दौर जारी है.
बात करें मसूरी की तो मसूरी में छठा बार बर्फबारी होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के चेहरे खिल उठे। बुधवार को मसूरी में तड़के 4 बजे करीब छठा हिमपात हुआ। मॉल रोड पर तीन इंच, गनहिल में चार इंच, लाल टिब्बा में 4 से 6 इंच बर्फ गिरी। इससे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इससे मसूरी का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचकर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं मसूरी घूमने आए पर्यटकों ने मसूरी में बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया। वहीं धनौल्टी में भी बर्फबारी की लुत्फ लोगों ने उठाया. वहीं शहर में कोहरे के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी काफी दिक्कतें पेश आ रही है जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं मसूरी में साल की छठी बर्फबारी होने से कारोबार में भी इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।