बुधवार को पूरे उत्तराखंड में सुबह से ही धूप खिल गई। ऐसे में तापमान में बढ़ोत्तरी भी स्वाभाविक है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे में दून समेत उत्तराखंड में आसमान साफ रहेगा। कहीं-कहीं हल्के बादल देखे जा सकते हैं। दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 28 व 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उधर, मंगलवार को भी दून में दिनभर चटख धूप खिली रहने से दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.6 व न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि मसूरी का अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, तीन दिनों से बर्फबारी के बाद दो दिन से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्के बादलों के बीच धूप खिल रही है।