highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में कोरोना के साथ मौसम का कहर, दीवार गिरने से महिला की मौत

appnu uttarakhand newsउधमसिंह नगर : जिले के किच्छा में आंधी तूफान के दौरान दीवार गिरने से महिला की मौत हो गयी। उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस अस्प्ताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।

रविवार दोपहर अचानक मौसम बिगड़ गया। आंधी आने पर बंडिया भट्टा निवासी निंदर कौर उम्र 42 पत्नी हरजिंदर सिंह छत पर सुख रहे कपड़े उतारने चली गयी। उसके पीछे अपने मायके आयी उसकी काशीपुर निवासी बेटी लवजीत कौर भी छत पर चली गई। अभी निंदर छत पर कपड़े उतार रही थी कि उसके पड़ोस के दो मंजिला भवन की दीवार भरभरा कर गिर गयी। उसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां निंदर कौर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि लवजीत कौर की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।

Back to top button