Dehradunhighlight

उत्तराखंड : मौसम की मार जारी, आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मौसम की मार लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून और अन्य इलिकों में मौसम खराब बना हुआ है। मसूरी में देर रात तक बारिश होती रही। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू है।

उत्तरकाशी में सुबह चार बजे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। बारिश के कारण राज्य की कई सड़कें बंद हैं, जिनको खालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। कुछ जगहों पर लगातार बारिश के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button