Dehradunhighlight

उत्तराखंड : मौसम ने बदली करवट, राजधानी देहरादून में चली तेज आंधी

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून : मौसम विभाग ने आज 4 और पांच मई के लिए ओलावृष्टि, आसमानी बिजली चमकने और तेजी आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अलर्ट एकदम सही साबित हुआ। राजधानी देहरादून में मौसम ने अचानक करवट बदली और तेजी आंधी चलने लगी। आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया, जिससे अचानक से अंधेरा छाने जैसा नजरा दिखने लगा।

अलर्ट के अनुसार तेजी बिजली भी कड़क रही है। मौसम के करदवट बदलते ही सड़कों पर ट्रैफिक भी कम हो गया। तेजी आंधी के कारण बिजली भी कट गई। बताया जा रहा है कि कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही है। जिससे लोगों ने गर्मी से राहत ली है।

जानकारी के अनुसार पहाड़ी जिलों में भी मौसम ने करवट बदल ली है। लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार ओलावृष्टिए आकाशीय बिजली चकमनेए तेज बौछारें और तेज हवाएं चल रही हैं। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश भी शुरू हो गई है।

Back to top button