- Advertisement -
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है। पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तराखंड। बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी गाड़ी, दो की मौत
- Advertisement -
इसके साथ ही प्रशासन और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की माने तो आज गढ़वाल मंडल के तीन व कुमाऊं मंडल के 2 जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी सलाह दी गई है कि वह एहतियात बरतें, क्योंकि बारिश का सिलसिला 24 घंटे से ज्यादा समय तक रहने की भी संभावना है। ऐसे में नदियों में उफान, सड़कों पर मलबा आने, चट्टाने खिसकने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।