देहरादून: मौसम लगातार बदल रहा है। मानसून का असर भले अधिक नहीं हो, लेकिन जाते-जाते मानसून प्रदेश में जोरदार बारिश के आसार बना रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के दूसरे इलाकों में हो रही है।
मौसम विभाग ने के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी दून समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दिन में दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है।