Highlight : स्टाइल नहीं अपनी सेफ्टी के लिए पहनें ऐसे हेलमेट, खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्टाइल नहीं अपनी सेफ्टी के लिए पहनें ऐसे हेलमेट, खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsआज के दौर में युवा पीढ़ी वाहनों को सड़क पर हवाई जहाज के तरह दौड़ाती है. अधिकरतर सड़क हादसों में सिर पर चोट लगने के कारण ही मौत होती है. सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जुर्माना राशि भी बढ़ा दी गई है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. कोई हेलमेट पहनना तो दूर साथ लेकर भी नहीं चलते कुछ हाथ में हेलमेट टांगे रहते हैं तो कुछ गाड़ी में टांग देते हैं. हेलमेट आप अपनी सुरक्षा के लिए पहनते हैं ये सब भूल जाते हैं.

वहीं आजकल बाजारों में कई तरह के स्टाइलिश हेलमेट आ गए हैं. लोग स्टाइल के चक्कर में ऐसे हेलमेट खरीदते हैं जो उनको आर्कषित तो करते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा में कच्चे होते हैं. वहीं आज आपको हम बताने जा रहे हैं कि कैसे हेलमेट आपको अपनी सुरक्षा को देखते हुए खरीदने चाहिए..

ये हैं अहम बिंदू

स्टाइल के चक्कर में न जाकर हेलमेट हमेशा फुल फेस ही खरीदना चाहिए। मार्केट में बहुत से हेलमेट मौजूद हैं जो कि सिर्फ सिर ही ढकते हैं, लेकिन ऐसे हेलमेट एक्सीडेंट होने पर पूरी तरह से सेफ्टी नहीं कर पाते हैं।

हेल्‍मेट की क्वालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है, कई बार लोग कम कीमत होने की वजह से हेलमेट खरीद लेते हैं जो कि पूरी तरह से सेफ्टी नहीं कर पाते हैं। इसलिए पैसे पर ज्यादा ध्यान न देते हुए हमेशा मजबूत ISI मार्क वाला हेलमेट ही खरीदना चाहिए।

सड़कों के किनारे बिक रहे हेलमेट अक्सर कमजोर हो सकते हैं इनकी क्वालिटी की कोई भी गारंटी नहीं होती है। थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में सड़क किनारे बिक रहे हेलमेट न खरीदें, क्योंकि यह पूरी तरह से आपकी सेफ्टी नहीं कर सकते हैं। हेलमेट हमेशा एक अच्छी कंपनी का और मजबूत ही खरीदना चाहिए।

हेलमेट खरीदते वक्त हमेशा उसके शीशे की जांच ठीक से करनी चाहिए। क्योंकि रात के वक्त आपको हेलमेट का शीशा ठीक होगा तभी आसानी से नजर आएगा। वहीं बरसात के मौसम में भी हेलमेट के शीशे की क्वालिटी बहुत ज्यादा जरूरी है तो ऐसे में हेलमेट का शीशा बहुत ज्यादा मायने रखता है। तो जब भी हेलमेट खरीदें तो यह ध्यान दें कि उसका शीशा अच्छी क्वालिटी का है या नहीं।

हेलमेट खरीदने से पहले उसे अपने सिर में पहन कर देख सकते हैं, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपको हेलमेट पहनकर बाहर का नजारा ठीक प्रकार से दिख रहा है या नहीं।

Share This Article