- Advertisement -
- Advertisement -
चंपावत (सुभाष जुकारिया)– जिले में लगातार बारिश बरस रही है। आलम ये है कि दर्जा एक से लेकर 12 वीं दर्जे तक के बच्चों का स्कूल जाना भारी हो गया है। मौके की नजाकत को भांपते हुए जिला शिक्षाअधिकारी ने दो दिन स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जबकि सड़कों की हालत ये है जिला मार्ग से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक भूस्खलन की चपेट में हैं।
एक जगह रास्ता खुलता है तो दूसरी जगह पहाड़ी दरकर कर सड़क पर आ जाती है। लोहाघाट- टनकपुर मार्ग हो या लोहाघाट हल्द्वानी मार्ग या फिर चंपावत पिथौरागढ़ जाने वाली सड़क सबकी तस्वीर बेहिसाब बारिश ने बदरंग करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रखी है। जिले में बरिश के चलते तकरीबन तीस सड़कें बंद हैं, हालांकि जिला प्रशासन सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए जी-जान से जुटा है।
जबकि मैदानी क्षेत्र का हाल ये है कि टनकपुर-बनबसा जैसे मैदानी इलाकों में बारिश घरों के भीतर भी अपना असर दिखा रही है। शारदा नदी का जल स्तर 61472 के पार पहुंच रहा है। भारी बारिश ने नदी किनारे की बस्ती के वजूद पर संकट खड़ा कर दिया है वहीं बेहिसाब बारिश के चलते बिजली,पानी समेत, दूध समेत खाद्य सामग्री पर भी संकट गहराने लगा है।