NainitalUttarakhand Weather Update

आफत की बारिश : हल्द्वानी में 150 घरों में भरा पानी, लोगों ने फोरलेन हाईवे पर गुजारी रात, तस्वीरों में देखें मंजर

प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश का कहर पहाड़ों से लेकर मैदान तक देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण नाले उफान पर हैं। रकसिया नाले के उफान पर आने के कारण 55 घरों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही पूरे हल्द्वानी में 150 घरों में पानी भर गया है।

हल्द्वानी में 150 घरों में भरा बारिश का पानी

भारी बारिश के अलर्ट के बाद हल्द्वानी में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। नालों से मलबा नहीं निकालने और रकसिया नाले का ऑउटफाल नहीं बनाने के कारण हल्द्वानी के 150 घरों में पानी भर गया है। जिस कारण अब तक लोगों को 50 लाख रुपए से भी ज्यादा का मुकसान उठाना पड़ा है।

#HALDWANI

80 से ज्यादा लोगों ने फोरलेन हाईवे पर गुजारी रात

आंवला चौकी गेट के पास बारिश का पानी भरने से 30 घर छह फीट पानी में डूब गए। जिस कारण लोगों को घर छोड़कर बाहर रात गुजारनी पड़ी। 80 से ज्यादा लोगों में भारी बारिश के बीच फोरलेन हाईवे पर रात गुजारी।

#HALDWANI

वहीं रसकिया नाले के उफान में आने के कारण 55 घरों में गंदा पानी घुस गया। गंदे पानी के साथ ही सांप, बिच्छू भी लोगों के घरों तक पहुंच गए। लोगों के घर का सामान यहां तक की राशन भी खराब हो गया है।

#HALDWANI

देवखड़ी नाले का पानी 10 घरों में घुसा

भारी बारिश के कारण हल्द्वानी में हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम कीू कॉलोनी में भी पानी घुस गया। कॉलोनी की 12 घरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही देवखड़ी नाले के उफान में आने के कारण इसका पानी हाइडिल क्षेत्र के दस घरों में घुस गया।

#HALDWANI

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button